“डाल्टनगंज से धनबाद तक – झारखंड गारमेंट क्रांति का नया अध्याय!
मान्यवर प्रेस प्रतिनिधि डाल्टनगंज, शरखंड
“झारखंड को रेडीमेड गारमेंट हब बनाने की पहल, डाल्टनगंज कॉनालेव में हुआ मंथन”
झारखंड रेडीमेड कारजेंट एवं अपैरल वपउंडेशन (JRGA Foundation) में डाल्टनगंज में एक दिवसीय रेडीमेड गारमेंट कॉन्कलेव का आयोजन किया, जिसमें पलामू जिले के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक संगठनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कॉन्क्लेव के मुख्य बिंदुः
स्थानीय कारीगरों वा सशक्तिकरणः प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक और बाज़ार से जोड़ने की योजनाएँ।
महिला उद्यमिता और रोजगार सृजनः महिलाओं को उत्तमिता हेतु प्रेरित करना और युवाओं के लिए
सरकारी योजनाओं का समन्वयः केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को उद्योग से जोड़ने पर विशेष जोर।
भविष्य के आयोजनः
खारखंड के विभिन्न जिलों में रीजनल कॉन्क्लेव आयोजित होंगे।
वर्ष 2026 में एक राज्य स्तरीय ट्रेड वैच्यर का आयोजन, जिसमें झारखंड वी रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा।
काउंडेशन के पदाधिकारियों अभिताभ जी, डॉ. शिप्रा जी (Director Project) और प्रभा त्रिवेदी जी ने कहा कि “झारखंड को रेडीमेड गारमेंट और परिधान क्षेत्र में राष्ट्रीय महबान दिलाना” संगठन का प्रमुख उद्देश्य है।
आगामी आयोजन धनबाद रेडीमेड गारमेंट कॉन्क्लेव
तिथि: 7 सितम्बर 2025
स्थानः धनबाद
मुख्य अतिधिः श्री अमरेंद्र सहाय जी, जो झारखंड राज्य में व्यापार प्रकोष्ठ को सशक्त एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।
इस वर्षन्क्लेव वा उद्देस्य है “झारखंड गारमेंट इंडस्ट्री में एक रिवॉल्यूशन लाना” ताकि झारखंड को कैशन और प्रोडक्शन हथ के रूप में स्थापित किया जा सके इस आयोजन के माध्यम से सरकार उद्योग जगत और उद्यमियों के बीच ठोस साझेदारी को नया आयाम मिलेगा।
डाल्टनगंज का कॉन्क्लेव उद्योग जगत के लिए साझा प्रतिबद्धता और सहयोग का सशक्त मंत्र सिद्ध हुआ। अब धनबाद वॉन्क्लेव इस यात्रा को अमले तरण में ले जाएगा झारखंड को फैशन और प्रसंस्करण का केंद्र बनाने की दिशा में।
धन्यवाद।
डॉ. शिप्रा
Director-Project
JRGA Foundation
JRGA Foundation – A Readymade Garment & Apparel Foundation of Jharkhand, B-02. PITAMBER COMPLEX, KHELGOAN CHOWK
RANCHI JHARKHAND -834012

