डाल्टनगंज-भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र में के.एन. त्रिपाठी का सघन जनसंपर्क अभियान

विधायक का काम अपने क्षेत्र के लोगों का हक-हिस्सा, आवाज़ विधानसभा में उठाना है और उनके हक़ -हिस्सा को मजबूती से लेकर डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आना होता है:- के० एन० त्रिपाठी

इन दस वर्षों में डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र के जनता जो कष्ट झेली हैं, उसे किसी भी किमत पर भूलना नहीं चाहिए,चाहे लोग कितना भी भटकाने का प्रयास करें :- के० एन० त्रिपाठी

विधानसभा क्षेत्र के सिमावर्ती प्रखंड भण्डरिया के विभिन्न पंचायतों में किया सघन दौरा!

मेदिनीनगर -आज दिनांक 03 नवम्बर दिन रविवार को इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी श्री के० एन० त्रिपाठी ने भण्डरिया प्रखंड के दर्जनों से अधिक पंचायत के विभिन्न इलाकों का सधन जनसंपर्क सह परिभ्रमण कार्यक्रम चलाया जिसमें जोश जुनून और उत्साह से स्थानीय लोग लबरेज थे। उन्होंने भण्डरिया प्रखंड के फकीराडिह , ठेकही,बिजका,चपलसी,हरता, तिहारो, कुरूण,परों,नगनाहा,बिन्दा ,कंजीया मदगडी, सरईडीह, जेनेवा और बंगाली डेरा समेत कई ग्रामों में जाकर देवतुल्य जनता से मिलें साथ ही आगामी 13 नवम्बर को क्रम संख्या 03 हाथ छाप पर वोट देने के लिए अपील किया। आगामी 13 नवम्बर को अपने बच्चों के भविष्य निर्माण और क्षेत्र में विकास कार्य के लिए अपना मत का प्रयोग करने की बात कही।

दौरा के क्रम में रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मतदान के पूर्व हमारे सभी साथियों को मूल रूप से तीन बात याद रखना चाहिए।
1.) पहला बात विधायक का काम अपने क्षेत्र के लोगों का हक-हिस्सा, आवाज़ विधानसभा में उठाना है और हक़ -हिस्सा लेकर डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में आना है।

2.) दूसरी बात इस दस साल में जो कष्ट डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा के लोगों ने झेलीं है , उनको किसी भी कीमत पर नहीं भूलना चाहिए,चाहे कोई कितना भी भटकाने का प्रयास करें!

3.) तिसरी बात पांच साल में आपको जो काम डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा क्षेत्र में करवाना है,चाहे वो कोयल नदी को बांधने की बात हो , चाहे पेयजल की बात हो , चाहे खासमखास की बात हो चाहे सिंचाई की बात हो, चाहे बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात हो, चाहे सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल की बात हो वो काम किससे करवा सकते हैं और कौन कर सकता है!