दादी को लोहे डंडे से मार कर उतारा मौत के घाट,

झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में लोहे के क्षण से एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया। दोस्त संग लूट करने उसका पोता घर में घुसा था। विरोध करने पर लोहे के क्षण से दादी की हत्या कर गहने-नकदी लूटकर नौ दो ग्यारह हो गया।
जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर घरवालों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने हत्या के मामले में नाबालिग पोते और उसके दोस्त को पकड़ कर सवाल जवाब करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि गोकुलपुरा निवासी सुरेश ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि शिल्प कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी उसकी दादी नानगी देवी (70) की हत्या की गई है, जो अपने तीन बेटों के परिवार के साथ रहती थी। बीती दस तारीख को दोपहर दादी नानगी देवी घर में अकेली थी। इस दौरान लूट की नीयत से कलयुगी घर में घुस कर लोहे के डंडे से कमरों में रखे बक्सों के लॉक तोड़ दिए।
उस में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट कर जाने लगे तो दादी नानगी देवी के विरोध करने पर उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वहीं कुछ देर बाद चाचा अवतार किशन घर पहुंचे तो भीतर फर्श पर बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई थी। उनके मुंह पर खून के निशान थे। बक्सों के लॉक टूटे होने के साथ उसमें रखे गहने और रुपए गायब थे।