द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में वार्षिक समारोह 2025 का आयोजन, मुख्य रूप से मुखिया स्वरूप दास ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में वार्षिक समारोह 2025 का आयोजन, मुख्य रूप से मुखिया स्वरूप दास ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
बोकारो:- चास प्रखंड अंतर्गत घटियाली स्थित द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में वार्षिक समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधानगर पंचायत के मुखिया स्वरूप दास उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से मुखिया स्वरूप दास का जोरदार स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया स्वरूप दास ने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इसके बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं और उन्हें शिक्षित बनाएं, ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चे यदि अच्छी शिक्षा प्राप्त करें तो देश और विदेश में भी अपना नाम रोशन कर सकते हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और निखार की जरूरत है। मुखिया ने शिक्षा को समाज और राष्ट्र के विकास की नींव बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

