डॉक्टर्स डे पर केसरवानी वैश्य सभा गढ़वा की ओर से सम्मान
आज डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा गढ़वा की ओर से नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को गुलदस्ता भेंटकर उनके मानव सेवा के कार्यों की सराहना की गई एवं उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष संतोष केशरी ने कहा कि –
“डॉक्टर इस धरती पर भगवान का रूप होते हैं।”
वह न केवल रोगों का उपचार करते हैं, बल्कि अपने सेवा-भाव, समर्पण और करुणा से समाज में नया जीवन भी भरते हैं।
आज इस अवसर पर डॉक्टर पंकज प्रभात,
डॉ. असद, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. निशांत सिंह, डॉ. अमन केसरी,डॉक्टर मस्जबीन,डॉक्टर पी कसमूर
को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
सभा के द्वारा यह संकल्प भी लिया गया कि भविष्य में समय-समय पर ऐसे सामाजिक आयोजनों के माध्यम से डॉक्टरों के योगदान को सम्मानित किया जाता रहोगा। इस मौके पर मुख्य रूप से केसरवानी वैश्य सभा के उपाध्यक्ष रवि केशरी, महामंत्री मंटू केशरी,तरुण सभा के उपाध्यक्ष आकाश केशरी,उपस्थित थे।
