डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
गिरिडीह. शहर के बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतका की पहचान अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बांकी गावं निवासी किटिया देवी (पति – सुभाष पासी) के रूप में की गई. घटना के बाबत मृतका के परिजनों ने बताया की किटिया देवी को शनिवार को परिजनों ने विश्वनाथ नर्सिंग में पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था. जंहा महिला को ऑपरेशन कराने के बाद छुट्टी दे दिया. घर जाने के बाद पीड़िता को दर्द उठ गया. जिसके बाद उसे सोमवार को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने पीड़िता के परिजनों को बताया कि मरीज को डेंगू है, इसके बाद महिला को ब्लड चढ़ाया गया ओर फिर शुक्रवार की सुबह मरीज की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है की अस्पताल में मरीज का इलाज डॉक्टर की बजाय कम्पाउंडर ने किया जिसके कारण मरीज की मौत हो गयी. इधर परिजनों का आरोप है की महिला की मौत हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधक ने शव के जाने के पहले बकाया 11 हजार रुपये फीस जमा करने को कहा तब ही शव को ले जाने दिया जाएगा. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. इधर हंगामा की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.