डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा।
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा।
बालूमाथ।प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर नगर में अंबेडकर जयंती समिति का बैठक की गई बैठक में जयंती को लेकर किए जाने वाली कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जयंती धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है मौके पर अंबेडकर जयंती कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने बतलाया कि आगामी 15 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 133 वी जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है जयंती के अवसर पर श्रवण म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार जयंती में संस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे साथी साथ विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश,बनारस,छत्तीसगढ़ मेराल जपला आदि राज्य विभिन्न जिलों के कलाकार भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे कलाकारों में मिशनरी गायिका पूजा नायक, सोनी सरगम,श्रवण कुमार,राकेश कुमार गौतम,आदि कलाकार उपस्थित होंगे।मौके पर सुरेश राम,गोपाल राम,बालकेश्वर राम,मीडिया प्रभारी राम कुमार भुईयां,मुखिया नरेश लोहरा,पूर्व मुखिया सुरेंद्र उराँव,तुलसी राम,संतोष राम,अर्जुन राम,अजय तुरी,रवि रजक,फुनी राम,छोटू दास,राजू राम,धर्मजीत भुईयां, अनिल कुमार दास,कामेश्वर राम,सहित कई लोग शामिल थे।अगली बैठक 27 मार्च को सुरेश राम के आवास चेकनाका के पास रखा गया है।
