चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सोनू सिकंदर ने पलामू उप विकास आयुक्त से की मुलाकात, क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से कराया अवगत
पलामू, 09 दिसंबर : चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि श्री सोनू सिकंदर ने आज पलामू के उप विकास आयुक्त से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने चतरा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रही विकास संबंधी समस्याओं एवं जनता की मूलभूत जरूरतों से उप विकास आयुक्त को विस्तार से अवगत कराया।
उप विकास आयुक्त ने सांसद प्रतिनिधि श्री सोनू सिकंदर के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए शुभकामनाएं दीं तथा समस्याओं के शीघ्र निदान का आश्वासन दिया।
इस मुलाकात के दौरान पलामू जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमित तिवारी, मंडल अध्यक्ष श्री विजय शर्मा, श्रीमती चंदा सोनी, श्री सुमित कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री गुड्डू सिंह, श्री सुदेश्वर मोची तथा श्री मनोज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सांसद प्रतिनिधि श्री सोनू सिकंदर ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या को प्रशासन तक पहुंचाना और उसका समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि उप विकास आयुक्त के सहयोग से चतरा एवं पलामू क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

