चतरा संसदीय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा l

0

यह यात्रा मेरे व्यक्तित्व और चतरा संसदीय के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा l

चतरा संसदीय क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिन्होंने मुझे यह प्रेरणा दिया कि मैं 21 दिन तक अपने जीवन चतरा संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ व्यतीत करू l यह यात्रा 11 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक पूरा चतरा संसदीय क्षेत्र मैं होगा l यात्रा का शुरुआत पांकी विधानसभा से होगा l इस दौरान में 1 दिन के लिए भी मैं रांची नहीं आऊंगा, मैं चतरा संसदीय क्षेत्र के लोग वहां के जंगल वहां के पहाड़ और नदी से भी बार्ता स्थापित करने का प्रयास करूंगाl जब तक मैं वहां के लोगों के साथ संबंध स्थापित नहीं करूंगा उनके समस्याओं और पीड़ा को नहीं समझूंगा l उसके निदान के लिए प्रयास करने का कठिनाई अपने जीवन का हिस्सा कभी नहीं बना पाऊंगा l चतरा संसदीय क्षेत्र मेरे लिए आध्यात्मिक यात्रा है मुझे पूरा विश्वास है यह यात्रा मेरे व्यक्तित्व और वहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा l चतरा संसदीय क्षेत्र के लोगों का यह अधिकार है कि अपना नेतृत्व करता हुआ स्वयं चुने l 30 से 40 लाख लोगों के जीवन के ऊपर जबरदस्ती नेता थोपना उनके जीवन के साथ अन्याय है यह हर एक सजग व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अन्य और अधिकार के समाप्ति के लिए कार्य करें l मैं भी वही कर रहा हूं मुझे पूरा विश्वास है ।
आपको बता दे कि रांची मीनाक्षी नेत्रालय के सुप्रसिद्ध डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा 90 वर्षीय सुलेमन तिर्की जी का आज सफल ऑपरेशन किया गया।लातेहार के महुआडांड़ के रहने वाले सुलेमन तिर्की जी का सफल ऑपरेशन मिनाक्षी नेत्रालय में चतरा लोकसभा क्षेत्र भावी सांसद प्रत्याशी सुप्रसिद्ध डॉक्टर अभिषेक सर ने किए,साथ साथ इनको आर्थिक सहायता भी प्रदान किए तथा पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के संवाददाता बनारसी को तथा उनकी बहन को एवं उनके एक मित्र को आंख जांच कर उन्हें चश्मा प्रदान किया गया इस कार्य के लिए उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया, चतरा संसदीय क्षेत्र के लोगो को सहायता अनवरत लगातार जारी है।👏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *