चतरा लोकसभा का विकास पहली प्राथमिकता: कालीचरण

0

चतरा लोकसभा का विकास पहली प्राथमिकता: कालीचरण

चंदवा: चतरा लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने चंदवा प्रखंड के कई गांव टोलों में भ्रमण करते हुए चुनावी प्रचार किया है। पंचायत के दौरे के क्रम में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को आम जनता का भरपूर स्नेह मिला है।भाजपा प्रत्याशी ने आम जनता को भरोसा दिलाया कि वोट मांगने के लिए आपके दरवाजे तक आया हूं । आपकी समस्याओं को जानने आया हूं, आपकी बातों को लोकसभा की पटल पर रखने का काम करूंगा। भाजपा प्रत्याशी ने आम जनता को भरोसा दिलाया की आजादी के बाद कोई भी सांसद प्रत्याशी इन क्षेत्रों में जीतने के बाद नहीं आया है लेकिन मैं आप सभी से वादा करता हूं कि अगर आपने मुझे जीत दिलाने का काम किया तो मैं जीतने के बाद इन सभी क्षेत्रों में सभी का धन्यवाद देने जरूर आऊंगा। आज इस क्षेत्र की जो भी समस्या है। बेरोजगारी, पलायन निश्चित रूप से उसे सदन में उठाने का काम करूंगा। मैं इस क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान करूंगा । मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि महेंद्र साहू पूर्वी जिला परिषद सरोज देवी राजकुमार पाठक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *