चोरी करने गये तीन युवकों में एक की झुलस कर मौत, एक गंभीर

बालूमाथ ।बालूमाथ थाना छेत्र के पकरी ग्राम में एक घर में चोरी करने गये तीन युवकों में एक की झुलस की मौत हो गयी ।घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार बादल भुइयाँ 15 वर्ष पिता स्व. विनोद भुइयां ग्राम डीही मुरूप थाना लातेहार निवासी,अमित तुरी 12 वर्ष पिता मोहन तुरी,सागर तुरी 12 वर्ष पिता अशोक तुरी ग्राम पकरी थाना बालूमाथ निवासी तीनों दोस्त पकरी गाँव के बालकेश्वर साव के घर स्तिथ एम एस बालकेश्वर बीज दुकान में चोरी करने गये थे ।जहां मोमबत्ती जलाकर घर में समान ढूँढ रहे थे इसी दौरान पेट्रोल के डब्बे से पैर टकरा गया ।और मोमबत्ती नीचे गिर गया ।जिससे पेट्रोल में भीषण आग लग गया ।जिसमें झुलस कर एक अमित तुरी 12 वर्ष पिता मोहन तुरी पकरी की मौत हो गई ।वही बादल भुइयाँ 14 वर्ष पिता चंपा भुइया डीही मुरुप गंभीर रूप से झुलस गया, वही एक युवक सागर तुरी 14 वर्ष पिता अशोक तुरी पकरी घटना के बाद भाग निकला.घटना में घर भी जल गया है ।घटना शुक्रवार देर रात 10 बजे की है ।