चलाया गया सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान

केड़ स्कूल के शिक्षक और बच्चों द्वारा सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान चलाई गई,
लातेहार बरवाडीह प्रखंड पंचायत केड़ अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केड़ के शिक्षक और बच्चों द्वारा सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान चलाई गई, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर दिनांक 11.01.2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 8:30 बजे से 9:30 बजे तक सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान का निर्देश दिए गए थे,केड़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यवान पांडे, अपने उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय के चारों ओर से सीटी बजाते हुए विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी बच्चों के कराऐ, जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि अभिभावक आम नागरिक भी सिटी बजाकर विद्यालय में बच्चों को उपस्थित होने के साथ साथ पढ़ाई के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरणा किऐ,सिटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान में शामिल केड़ स्कूल प्रधानाध्यापक-सत्यवान पांडे,शिक्षक-रवि शंकर यादव रंजीत कुमार,पंकज कुमार,पंचायत केड़ मुखिया अनीता देवी,मुखिया प्रतिनिधि लालमान उरांव, विद्यालय अध्यक्ष वीणा देवी,संतोष यादव,चंदन यादव,ललन यादव, अशोक कुमार यादव और विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे,