छतरपुर के कोचिंग संस्थान द्वारा गलत ब्यवहार के विरोध मे युवा नेता ने किया प्रेस रिलीज

छतरपुर के कोचिंग संस्थान द्वारा गलत ब्यवहार के विरोध मे युवा नेता ने किया प्रेस रिलीज ।

छतरपुर के युवा नेता राजीव कुमार रंजन उर्फ़ राजू सिंह ने छतरपुर के कुछ कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा छात्राओं के इज्जत के साथ गलत करने के विरोध मे स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन से कई बिन्दुओ पर उन्होंने करवाई करने की मांग की है।उन्होंने बताया की हाल मे ही एक गुप्त सूचना के आधार पर छतरपुर के ही एक कोचिंग संचालक द्वारा एक छात्रा के साथ रंगरेलिया मनाने का विडिओ देखा ।बाद मे कोचिंग संचालक द्वारा जिस युवक के पास एक विडिओ था उसे पैसा देकर मामले को रफा दफा कर दिया गया।इस मामले को इसलिए वायरल या स्थानीय प्रशासन को जानकारी नही दिया गया क्योंकि इसके बाद छात्रा के द्वारा गलत कदम उठ सकता था।इसे समाजिक प्रतिस्ठा को देखते हुए गोपनीय रखा गया।ऐसे हालात मे आखिर कौन माता पिता अपने बेटी को कोचिंग मे भेजे आखिर गुरु के नाम पर ये धब्बा हैवान किसके भीतर छिपा हुआ है कौन पहचान पाएगा।ऐसे घिनौनी हरकत देखते हुए।युवा नेता ने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।उन्होंने प्रेस के माध्यम से कई बिन्दुओ पर मांग की है।-
छत्तरपुर कोचिंग संस्थान की हो रही मनमानी
1) स्कूल /कॉलेज के समय पर छत्तरपुर की सभी कोचिंग संस्थान बंद रहनी चाहिए
2) बेधड़क छात्रो से मनमानी ढंग से पैसे को उगाही
3) सभी कोचिंग संस्थान संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग से लाइसेंस होनी ज़रूरी ।
4)सभी कोचिंग संस्थान की समय सीमा का निर्धारण विद्यालय और कॉलेज के समय से अलग हो।
5)सभी कोचिंग संस्थान में cctv कैमरा की उचित प्रबंध हो।