छतरपुर हाई स्कूल के मैदान में फैंसी दौड़ प्रतियोगिता होगी आयोजित

न्यू मंगलम सृष्टि कोचिंग सेंटर, छत्तरपुर के द्वारा फैंसी दौड़
जिला अंतर्गत छत्तरपुर हाई स्कूल के मैदान -मंगलवार को फैंसी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराया गया।
छतरपुर युवतियों ने इसमें बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिए। मौके पर आयोजक न्यू मंगलम सृष्टि कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर डब्लू सर, उप डायरेक्टर रामकृपाल सर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और योग्यता विकसित होती है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सदस्य विकाश वीडियोग्राफी के डायरेक्टर विकाश गुप्ता, अभिषेक कुमार, रंजन सक्सेना, त्रिलोकी सुमन, पूजा कुमारी, रेशमा कुमारी, पूनम कुमारी, खुशबू कुमारी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ समाप्त होने के पश्चात निम्नलिखित युवतियों को विकाश वीडियोग्राफी, छत्तरपुर के तरफ से पुरस्कार का वितरण किया गया –