छठ व्रतियों के लिए पत्रकार पंकज सिन्हा ने नारियल वितरण किया
छठ व्रतियों के लिए पत्रकार पंकज सिन्हा ने नारियल वितरण किया
बालूमाथ । छठ महापर्व को लेकर बालूमाथ में कई संस्थाओं ने व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण किया ।जिसमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्द भारती स्वयं सेवी संस्था अध्यक्ष रवि सिंह के नेतृत्व में लागत मूल्य से कम 52रुपये प्रति लीटर दूध का वितरण किया गया ।समिति द्वारा करीब दो हजार लीटर दूध का वितरण किया गया ।मौके पर समिति के संजय ओझा,रवि रजक,प्रमोद कुमार,शशिभूषण गुप्ता,दीपक कुमार उर्फ बमभोला,अखिलेश गंझु,लालदेव गंझु,अमित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे । इसके अलावा बालूमाथ निवासी सुजीत गुप्ता एवं पत्रकार पंकज सिन्हा के द्वारा 80 पीस नारियल का मुफ्त वितरण किया गया । वही रौनियार विकास सोसायटी ने लागत मूल्य से कम कीमत 55रुपये लीटर पर दूध का वितरण किया ।एवं मुफ्त ईख वितरण किया ।मौके पर समिति के विनोद बिहारी,संजीव गुप्ता,चंदन कुमार,उमेश गुप्ता,बिपिन बिहारी गुप्ता,विष्णु गुप्ता,मोहन गुप्ता,रिंकू गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे ।इसके अलावा झरिवा टोला छठ पूजा समिति के द्वारा चौरसिया स्वीट में लागत मूल से कम 45 रुपए लीटर दूध का वितरण किया गया ।वही मुफ्त जोड़ा नारियल का वितरण किया गया ।मौके पर प्रकाश सिन्हा ने बताया कि समिति द्वारा आपस मे सहयोग कर एवं मिले कई गुप्त दान की बदौलत यह वितरण कार्य किया गया ।मौके पर समिति के रामदेव साव,सन्तोष चौरसिया, प्रकाश सिन्हा,ललन गुप्ता,विकाश पांडे,सुदामा प्रजापति, पंकज गुप्ता,शौरभ चौरसिया,अशोक साव,अमन चौरसिया समेत कई लोग उपस्थित थे ।वही पतंजलि योग समिति के द्वारा मुफ्त आम के लकड़ी का वितरण किया गया ।मौके पर शशिभूषण गुप्ता,बबलू चौरसिया,सतेंद्र सिंह,अखिलेश भोक्ता,लालदेव गंझु,ओमप्रकाश पांडे,किशोर गुप्ता,विक्की सिंह समेत कई उपस्थित थे
