छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का किया गया वितरण

छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का किया गया वितरण
गढ़वा धुरकी थाना परिसर में लोक आस्था का छठ महापर्व के अवसर पर शनिवार को धुरकी थाना परिसर में थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि के द्वारा स्टॉल लगाकर सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच फल और पूजन सामग्री का वितरण किया। व्रतधारियों के बीच नारियल, अगरबत्ती, सेब, केला, ईख सहित अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने व्रत धारियों को शुभकामना देते हुए उनसे आशीर्वाद की भी कामना की उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था और पवित्रता का संगम है। इस त्यौहार में गरीब अमीर सभी लोग छठ महापर्व भगवान भास्कर की पूजा आराधना करते हैं थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से व्रत धारियों को हर संभव सहयोग करने की अपील भी की है वहीं धुरकी प्रखंड के सभी गांवों में छठ व्रतियों को के बीच फल वितरण किया गया। वही मिरचैया में युवा जय हिन्द स्टार क्लब के द्वारा स्टाल लगाकर छठ व्रतियों को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं क्लब के सदस्य ने छठ व्रतियों के बीच फल वितरित किया गया।इह मौके पर प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, शैलेश यादव जितेंद्र साह, जयप्रकाश यादव,सागिर अंसारी उमेश राम, नेजाम अंसारी शक्तिमान साह,अनुप साह,रामाशंकर साह एवं काफी संख्या में कमिटी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।