छात्र-छात्राओं के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन||

0

नवजीवन नर्सिंग होम के द्वारा पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन

गिरीडीह:- नवजीवन नर्सिंग होम के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया. कैम्प में छात्र छात्राओं का चिकित्सीय जांच किया गया और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गई.

इस दौरान छात्र- छात्राओं को तनाव से बचने और स्वस्थ मन से पढ़ाई करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए. मौके पर संस्थान की तरफ से ब्लड प्रेशर, शुगर, पल्स आदि की जांच की गई और कई प्रकार की दवाईयां वितरित की गई. बताया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर पुस्तकालय में मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया है.

कैंप में लगभग 120 छात्र छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया. कार्यक्रम में CIPACA ICU UNIT के डॉक्टर सीता जयपाल के साथ नर्सिंग स्टाप और जिला पुस्तकालय की पुष्पांजलि कुमारी, नितिन गोविंद ,अजय कुमार तथा अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *