छापेमारी में जब्त अवैध कोयले का देना होगा जीएसटी

0

छापेमारी में जब्त अवैध कोयले का देना होगा जीएसटी

धनबाद : पिछले दिनों पुलिसे द्वारा पकड़े गए अवैध कोयला से राज्य कर विभाग जीएसटी वसूलेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। अवैध कोयला ले जा रहे एक ट्रक से दो लाख रुपया वसूला गया है।
राज्य कर विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में 52 ट्रक पकड़े जाने की सूचना है। इन सभी से जीएसटी वसूला जाएगा। इसके लिए थानों से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि अवैध कोयला लदे ट्रक पकड़े जाने पर विभाग को जीएसटी में काफी राजस्व मिलता है। आमतौर पर इस तरह के कोयले का मालिक सामने नहीं आता। ऐसे में विभाग ट्रक के मालिक अथवा चालक से जीएसटी वसूलता है। यह जीएसटी कोयले के मूल्य के बराबर होता है। अधिकारियों की मानें तो अवैध कोयला लदे जो भी ट्रक पकड़े गए हैं, उससे उतना ही जीएसटी लिया जाएगा, जितने का कोयला उसपर मिलेगा। इससे विभाग को ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी। अभी पुलिस ने एक गाड़ी की रिपोर्ट दी है। उसपर टैक्स लगाया जा चुका है। जैसे-जैसे थानों से रिपोर्ट आएगी, उससे जीएसटी वसूला जाएगा।
जीएसटी क्लीयरेंस के बाद छूटेगी गाड़ी
अधिकारियों का यह भी कहा है कि अवैध कोयला की ढुलाई करते पकड़ी गई गाड़ी सभी संबंधित विभागों के क्लीयरेंस के बाद ही छोड़ी जाएगी। इसमें राज्य कर विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। थानों द्वारा जब्त गाड़ी तब तक नहीं छोड़ी जाएगी जबकि राज्य कर विभाग इसका क्लीयरेंस नहीं दे देगा। यह तभी होगा जब गाड़ी चालक अथवा मालिक पूरा जीएसटी भरेगा।
कई कारोबारियों पर भी नजर
विभाग की नजर अवैध कोयला से जुड़े कई कारोबारियों पर भी है। जिले में ऐसे दो दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि कोयले के अवैध कारोबार में जीएसटी की चोरी भी है। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ विभाग पहले भी कार्रवाई कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *