चेकिंग के दौरान मालवाहक वाहन से पुलिस ने 3 लाख 90 हजार किया बरामद
अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस और एसएसटी की टीम अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी रायसेन जिले में एसएसटी में ने बीती रात चेकिंग के दौरान लाखों रुपए पिकअप वाहन से जब्त किए है। जिसे सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है।रायसेन जिले के सिलवानी विधानसभा के बम्हौरी में रात्रि चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने पिकअप एमपी 38 जी 0861 को रोका, जिसमें अभिषेक पिता किशन चंद जैन निवासी सिलवानी सवार था। वाहन की तलाश लेने पर अभिषेक के पास से 3 लाख 90 हजार रुपए कैश मिले।जब टीम से कैश के संबंध में पूछताछ की तो वह उसका ब्यौरा नहीं दे पाया। इसके बाद टीम ने नकदी को अपने कब्जे में लिया और इसकी जानकारी जिला निर्वाचन व रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय को दी गई। फिलहाल जब्त राशि को सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है।
