चीन ने शौचालयों में लगाया टाइमर

चीन हमेशा से अपने नागरिकों पर अधिक निगरानी रखने के लिए बदनाम रहा है. इसी कड़ी में अब चीन के शौचालियों से जो तस्वीरें आई हैं, वो हैरान करने वाली हैं. चीन ने देश के शौचालयों में टाइमर लगा दिया है, जिससे यह पता चल सके कि टॉयलट में गया व्यक्ति कितना देर अंदर रहा. जब टॉयलट खाली होता है तो हरी लाइट जलने लगती है और खाली लिख उठता है. चीनी टॉयलेट के बाहर लगे टाइमर के फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं