चार सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

चार सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
आजादी के बाद पहली बार परहिया टोला तक सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास
राह नई, संकल्प वही के साथ क्षेत्र को आगे बढ़ाना है: कमलेश
मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिहरगंज हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को चार महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमे, हैदरनगर प्रखंड के इटवा मोड़, देवी धाम मोड़, चौकी मोड़ पर सड़क निर्माण कार्य शामिल है। इस बीच हैदरनगर के भाई बिगहा में पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल माला देकर उनका स्वागत किया। विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा नेता सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ राजनीति करने में विश्वाश रखते हैं। उनकी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होता है। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था, उसे 98 प्रतिशत पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया के बावजूद उन्होंने सभी सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र भवन, राजस्व कचहरी, स्कूल भवन, पुल, पुलिया के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों को अपग्रेड कराने का काम किया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद को सदर अस्पताल के समक्ष सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है। जिन लोगों को यह नहीं दिखता है, उन्हें चुनाव में जनता दिखाने का काम करेगी। विधायक ने कहा कि नेता किसी धर्म या जाति का नहीं होता, सम्पूर्ण क्षेत्र के लोगों का होता है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से राजनीति करने वाले का ईश्वर साथ देते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एक एक सदस्य परिवार के सदस्य हैं। उनकी खुशी और गम में वह हमेशा साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि कादल स्कूल से परहिया टोला तक सड़क नहीं है। उन्होंने सड़क स्वीकृत करा कर कार्य आवंटित करा दिया है। अब परहिया टोला के लोग भी पक्की सड़क पर आवा गमन कर सकेंगे। उन्होंने सभी को नवरात्र व दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा कि वह मां दुर्गा से क्षेत्र व राज्य की शांति ,खुशहाली व डबल इंजन की सरकार की कामना करते हैं। विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे।