चंपाई कैबिनेट की बैठक 23 को, बजट सत्र के बीच कई प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
चंपाई कैबिनेट की बैठक 23 को, बजट सत्र के बीच कई प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
रांची। झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान चंपाई कैबिनेट की बैठक होगी।इस संबंध ही सभी विभागों को निर्देश जारी किया जा चुका है। मालूम हो की 2024-25 के बजट सत्र के बीच होने वाली बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर स्वीकृति दी जा सकेगी चंपाई सोरेन मंत्रिपरिषद की बैठक 23 फरवरी को होगी. इस संबध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा जानकारी दी गई है. मंत्रिपरिषद की बैठक शुक्रवार को अपराह्न 4:00 बजे अथवा विधान सभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
