चंदवा के ईट भट्ठे में अपराधियों ने की फायरिंग, डरे सहमे है मजदूर
चंदवा के ईट भट्ठे में अपराधियों का फायरिंग, डरे सहमे मजदूर
चंदवा : लातेहार जिले में इन दिनों अपराधियों व उग्रवादियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। व्यवसाईयों से लेवी वसूलने को लेकर लगातार इनका उत्पात देखने को मिला है। ताजा मामला चंदवा का है जहां बीती रात चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में राहुल सिंह नामक अपराधी के दस्ते ने पहुंचकर फायरिंग कर दिया तथा मजदूरों को धक्का मुक्की कर धमकाया भी है। घटना में एक मजदूर का पैर भी जल गया है । घटना के बाद ईट भट्ठा मलिक ने चंदवा थाना में मामला भी दर्ज कराया है। ईट भट्ठा मालिक अमित कुमार ने यह भी बताया कि उसे व्हाट्सएप कॉल पर लगातार धमकी भी मिली है इधर चंदवा पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई को जुट गई है।
