चंद्रवंशी भवन निर्माण में तेज़ी, परिवार के सहयोग से होगा कार्य पूरा – अजय वर्मा

अधुरा पड़ा चंद्रवंशी भवन अभिलंब चन्द्रवंशी, परिवार के सहयोग से किया जाएगा पुरा अजय वर्मा
बंशीधर में भारत वर्षीय चंद्रवंशी सभा इकाई अनुमंडल स्तरीय बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से इस बैठक का अध्यक्षता महेंद्र चंद्रवंशी ने किया जिसमें मुख्य रूप से बंशीधर नगर में अधूरे पड़े चंद्रवंशी भवन को भव्य रूप देने को लेकर किया गया इस बैठक में महेंद्र चंद्रवंशी, काशी चंद्रवंशी, रमेश चन्द्रवंशी,भरदुल चंद्रवंशी राजू कुमार चंद्रवंशी लक्ष्मण चंद्रवंशी सरजू चंद्रवंशी वीरेंद्र चंद्रवंशी सूरज चंद्रवंशी अशोक चंद्रवंशी यशवंत चंद्रवंशी दिनेश कुमार वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी बंटी कुमार चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार, अशोक चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, अविनाश कुमार, गोपाल चंद्रवंशी ,लक्ष्मण चंद्रवंशी राजकुमार चंद्रवंशी ,सहित इस बैठक का मुख्य अतिथि अजय वर्मा ने क्षत्रीय चंद्रवंशी परिवार में जन्मे महापुरुष जरासंध जी को नमन करते हुए समाज में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा वहीं श्री वर्मा ने कहा अधुरा पड़ा चंद्रवंशी भवन को बहुत जल्द समाज के एक एक लोगो के घर जाकर सहयोग लेकर अभिलंब पूरा किया जाएगा जबकि इस बैठक के बाद बंशीधर नगर चंद्रवंशी समाज के भूमि दाता विश्वनाथ चंद्रवंशी जी के नाम पर चन्द्रवंशी समाज के लोगो ने 2 दो मिनट का मौन रखा गया।वहीं अजय वर्मा ने कहा की विश्वनाथ चंद्रवंशी को अपने शब्दों में चंद्रवंशी समाज रत्न से संबोधन करते हुए कहा की चंद्रवंशी क्षत्रिय परिवार में जन्म लेकर जरासंध भगवान को स्थापित करने हेतु समाज को भूमि देकर समाज में एक ऐतिहासिक काम किया है