चंद्रशेखर आजाद की 94वीं पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि, प्रेरणा लेने का आह्वान
बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 94 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने की। संचालन संजय कुमार ने किया। सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद के तस्वीर पर फुल-माला चढ़ाकर कार्यक्रम कि शुरूआत कि गई।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रसिद्ध क्रांतिकारी थे। 17 वर्ष कि आयु में चंद्रशेखर आजाद क्रांतिकारी दल हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसियशन में सम्मलित हो गए। साडर्श बध, सेन्ट्रल एलेम्बली में भगत सिंह द्वारा बम फेकना, वाएस राय को ट्रेन से उड़ाने की चेस्टा के साथ काकोरी कांड में भी उन्होने सक्रिय भाग लिया। इलाहाबाद के अलफ्रेड पार्क में अंग्रजों के साथ संघर्ष करते हुए वीरगती को प्राप्त हुए। चंद्रशेखर आजाद आजादी के लड़ाई में प्रथम पक्ति के नेता थे। उन्होने आजादी के लड़ाई में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई। चंद्रशेखर आजाद के नाम सुनते ही अंग्रेज कापं जाते थे। चंद्रशेखर आजाद बचपन से ही क्रांति करी थे उन में देश भक्ति की भावना कुट कूद कुटकर भरी हुई थी मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। इनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।
संतोष कुमार ने चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की उनका निधन 27 फरवरी 1931 को हुआ था। वे बच्चपन से ही क्रांतिकारी थे। इनमें देश भक्ति की भावना कुट कुट कर भरी हुई थी इस अवसर पर प्रभात कुमार, अरुण पासवान, दिनेश राम, मनीष कुमार, उत्तम कुमार, सुधीर कुमार, यशवंत कुमार, शनि कुमार, संजीत कुमार, शतीश दुबे, श्याम पाठक अशोक कुमार दीपक कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किए राम नरेश महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
