चंदन पांडे,गिरिडीह
आज पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी के आवासीय कार्यालय में श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

इस जयंती समारोह में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी,सुभाष चंद्र सिन्हा,प्रोफेसर विनीता कुमारी,महामंत्री संदीप डांगाइच,इंजीनियर विनय सिंह,पूर्व महापौर सुनील पासवान,प्रकाश दास,हरमिंदर सिंह बग्गा, शिंकू सिन्हा,खिरोधर दास,संजय सिंह,अशोक सिंह,वीरेंद्र वर्मा सुबोध सिंह,महेश राम,संत कुमार लल्लू,गंगाधर दास,समीर कुमार,अरविंद चंद्र राय,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस जयंती समारोह का संचालन हरमिंदर सिंह बग्गा ने किया।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ने अटल जी के जीवन काल के प्रमुख कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी एक मृदभाषी और हाजिर जवाब व्यक्ति के रूप में विख्यात थे,देश में विपक्ष में रह कर भी देश के एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए कई बार मौजूदा सरकार की मदद की,वे एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ साथ प्रख्यात कवि भी थे,उनके द्वारा रचित कविता आज भी सुनने पर लोगो पर एक गहरी छाप छोड़ जाती है, संसद में जब वे अपना ओजस्वी भाषण देते तो सारे सदस्य मंत्र मुग्ध हो कर सुनते थे।आज जिस प्रदेश के हम वासी कहलाते है,यह उन्हीं के प्रधानमंत्रित्व काल की देन है। संसद में उनके द्वारा कही गई एक एक बात आज सत्य हो रही है,याद कीजिए जब उनकी सरकार महज एक वोट से गिर गई थी,उस दिन उन्होंने कहा था कि एक दिन ऐसा आयेगा कि समस्त भारत में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा,जो आज हो भी रहा है,समूचे देश में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो विश्वास जनता दिखा रही है,वह हमारे पार्टी के पूर्वजों की दी हुई राष्ट्रहित के प्रति समर्पण की सच्ची भावना,और संविधान की मर्यादा का ध्यान रखना।यही भाजपा का मूल मंत्र है,और उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ज़िलामहमंत्री संदीप डांगाइच ने उनके द्वारा रचित कई कविताओं का सुनाया और कहा कि उनकी रचना का अनुसरण मात्र कर लेने से जीवन की सफलता की सीढ़ियां बन जाती है।
