चैत्र नवरात्र उत्सव मनाने को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर में हुई विशेष बैठक

प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम देवी धाम मेराल में चैत्र नवरात्र उत्सव मनाने को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर में एक विशेष बैठक संचालन समिति के अध्यक्ष संजय भगत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से चैत्र नवरात्र धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। चैत्र नवरात्र का शुभारंभ शोभा यात्रा सह कलश यात्रा के साथ करने, परिबा से नवमी तक बाहर से आए कलाकारों के द्वारा रात्रि में रासलीला का मंचन कराने तथा दशमी की रात्रि में दुगोला चैता का शानदार मुकाबला कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पूर्व की भांति यहां मेला का आयोजन किया जाएगा तथा नवमी तिथि को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मुख्य संरक्षक प्रेमचंद प्रसाद, मुखिया रामसागर महतो,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना राम, मनोज कुमार जायसवाल, देवी धाम संचालन समिति के सचिव कृष्णा प्रसाद कुशवाहा, रामेश्वर शर्मा, मोतीचंद प्रसाद, विनोद प्रसाद, प्रमोद महाजन, कृष्ण प्रसाद, रुपू मेहता, तालो सोनी, अरविंद महतो, अर्जुन कुशवाहा, रामजी ठाकुर, रविंद्र प्रसाद, रमेश महतो, लक्ष्मी महतो, विरझन राम, राजेश्वर यादव, विवेक कुमार कालिया सहित कई लोग शामिल थे।