बुनियादी सुविधा से कोसों दूर है आदिम जनजाति
बुनियादी सुविधा से कोसों दूर है आदिम जनजाति।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित पंचायत डगरा के अंतर्गत रतनाग, सीदा, पंचायत से हजारों फिट की ऊंचाई के ऊपर जंगल में बसे गांव है जो उस गांव में आदिम जनजाति एवं आदिवासी लोग गुर्जर वास जंगल में रहकर करते हैं आज भी आजादी के 76 साल के बावजूद भी बुनियादी सुविधा से कोसों दूर है आदिम जनजाति के लोग जैसे तैसे तो बिजली की खंभे तो बड गई है लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिलती और नहीं रहने का छत, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनाग गांव में जैसे तैसे तो एक विद्यालय का निर्माण हुआ लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि आज भी बच्चों को मेनू चार्ट के तहत भोजन एवं सुचारु रूप से पढ़ाई नहीं होता है। कृष्ण प्रहिया, ने कहा कि मेरे बेटे का 18 साल 2020 में पुर गया लेकिन आज तक भी पेंशन नहीं मिलता है दर-दर भटक रहा है। नहीं उस गांव में पानी पीने की शुद्ध व्यवस्था और नहीं सड़क, बिजली और नहीं उ क्षेत्र में नेटवर्क की सुविधा है आज भी आदिम जनजाति के लोग दिये बाती जलाकर रात्रि अंधेरा में काट लेते हैं जिला से लेकर प्रखंड के भी पदाधिकारी आदिम जनजाति का शुद्ध लेने वाला कोई नहीं लिया।
