बसिया ग्राम निवासी चार माह से लापता है विजेंद्र उरांव

0

बसिया ग्राम निवासी चार माह से लापता है विजेंद्र उरांव

बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया ग्राम निवासी मंगरु उराव का 26 वर्षीय पुत्र विजेंद्र उरांव पिछले चार माह से लापता है lपरिजनो द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया ।इस संबंध में परिजनों ने बालूमाथ थाने में लापता हो जाने संबंधी आवेदन देते हुए युवक को खोजने की गुहार लगाई है l इस संबंध में लापता विजेंद्र उरांव की बहन रामेश्वरी एवं भाई सीताराम उरांव ने बताया कि उसका भाई बीते वर्ष 2023 मे दुर्गा पूजा के अवसर पर बसिया ग्राम में लगने वाले जतरा मेला के दो दिनों पश्चात एक नवंबर 2023 को अपने घर से बिना कहे निकल गया था l उसकी हल्की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, लेकिन वह मैट्रिक परीक्षा पास करने के पश्चात रांची से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर चुका है l लापता विजेंद्र उरांव कि बहन एवं उनके भाई ने बताया कि अगर विजेंद्र उराव का पता चल जाए और उसके द्वारा सही सूचना के आधार पर वह परिजनों को मिल जाता है तो अपने स्तर से उन्हें आने जाने का खर्च के साथ-साथ ₹5000 का राशि पुरुष्कार स्वरुप दी जाएगीl इसके लिए उन्होंने मोबाइल नंबर 8102206122 और 7091779604 कर सूचना देने की अपील किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *