बस और आयशर की टक्कर में 14लोग हुए घायल

जिला सागर के थाना राहतगढ़ के अंतर्गत एरन मिर्जापुर गाँव के पास बस और आईशर ट्रक की टक्कर हो जाने से 14 व्यक्ति घायल हो गए है, घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-07-2024 को रात्रि 03 बजे प्राप्त हुई । थाना प्रभारी को सूचना देकर राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि एरन मिर्जापुर गाँव के पास बस क्रमांक MP 20 PA 3428 और आईशर ट्रक MP 13 GB 2936 की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बस अनियंत्रित होकर पलटी जिसमे 14 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही एवं थाना वाहन से ले जाकर राहतगढ़ अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।