बरवाडीह के पास सुकून का ठिकाना: पे पंम्पू कल नदी पुल
बरवाडीह से महज़ तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित पे पंम्पू कल नदी पुल इन दिनों लोगों के लिए सुकून और आनंद का खास ठिकाना बना हुआ है।
दिसंबर की ठंडी–ठंडी हवाएं, कल-कल बहता शुद्ध नदी का पानी और चारों ओर फैली हरियाली मन को प्रकृति से जोड़ देती है।
सुबह से लेकर शाम तक यहां आने वाले लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का भरपूर आनंद लेते नजर आते हैं।
नदी किनारे बैठकर हंसी-मज़ाक, हल्के-फुल्के पल, बच्चों की खिलखिलाहट और दोस्तों की बातें—सब मिलकर इस जगह को और भी खास बना देते हैं।
यह स्थान न सिर्फ घूमने के लिए सुंदर है, बल्कि रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर कुछ पल शांति के साथ बिताने का बेहतरीन अवसर भी देता है।
पे पंम्पू कल नदी पुल—जहां प्रकृति, सुकून और खुशियां एक साथ बहती हैं।

