ब्रुनेई की ऐतिहासिक यात्रा: हिंदू और बौद्ध साम्राज्य से इस्लामिक राष्ट्र बनने तक की कहानी

प्रधानमंत्री ब्रुनेई की यात्रा पर गए तो इस देश की काफी चर्चा होने लगी. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की भी है कि यह देश किसी से इनकम टैक्स नहीं लेता, फिर भी इसकी अर्थव्यवस्था चलती है. यहां के सुल्तान हसनल बोल्किया तो अपने बाल कटवाने पर ही 16 लाख रुपये खर्च कर देते हैं. बाल काटने के लिए महीने में 2 बार प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से एक्सपर्ट आते हैं. क्या आपको पता है, यह देश कभी बौद्ध लोगों का हुआ करता था, लेकिन अब ब्रुनेई इस्लामिक देश बन गया. यहां की अगर अभी की आबादी देखें तो 82.1 फीसदी मुस्लिम रहते हैं. 6.3 फीसदी बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं.