बर्थडे पार्टी पर पुलिस का छापा: हुक्का पीते व जुआ खेलते पकड़ाए 10 युवक, मादक पदार्थ जब्त ,

बर्थडे पार्टी पर पुलिस का छापा: हुक्का पीते व जुआ खेलते पकड़ाए 10 युवक, मादक पदार्थ जब्त
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बर्थडे पार्टी में छापामार कार्रवाई करते हुए युवकों नशाखोरी और जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए 10 युवकों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल, बीती रात शहर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिवालय कॉलोनी के पीछे फार्म हाउस पर जन्मदिवस की पार्टी संचालित हो रही है। वहां कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 10 युवकों को जुआ खेलते पकड़ा।
नेता ही सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे होगी: कांग्रेस नेता का मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, घटना CCTV में कैद
पुलिस ने मौके से कई प्रकार के हक्के के फ्लेवर बरामद कर हुक्का जब्त किया है। पुलिस ने जुआ खेलते गौरव, आशु उर्फ लोकेंद्र, हरजीत, सिंह, संदीप सिंह, आकाश सिमरत सिंह, मनदीप सिंह, जयवीर सिंह और चरणदीप सिंह को पकड़ा है। फिलहाल, पुलिस इस सभी पर नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।