बरसात के पानी से ग्रामीणों को सड़क पर चलने में हो रही है परेशानी

*लगभग ढेर करोड़ की लागत से बन रहे चार महीने बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका *
बरसात के पानी से ग्रामीणों सड़क पर चलने में हो रही है परेशानी
कीचड़ से होकर जाने को मजबूर हैं स्कूली छात्र छात्राओं
केतार प्रखंड अंतर्गत मुकुन्दपुर कांडी कोल रोड मुख्य पथ से पंडा नदी तक जाने वाले बन रहे पीच व पीसीसी सड़क बारिस में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों काफी परेशानियों से जाने को मजबूर हैं। हालांकि सड़क का शिलान्यास के चार महीने हो चुके फिर भी निर्माण संवेदक द्वारा कछुवे की चाल जैसे काम किया जा रहा है
ग्रामीण ने कहा की जब धुप का मौसम था उस समय निर्माण होता तो बरसात में इस तरह का किचड़ नहीं होता
सड़क निर्माण कर रहे । संवेदक के विरोध करते मुखिया मुंगा साह, घुरन साह, संतोष कमलापुरी, गोपाल वियार,विजय वियार, शम्भू ठाकुर, विकास सिंह,अवध ठाकुर, अमरेश ठाकुर, विकास ठाकुर,भोलू ठाकुर,ग्रामीण व स्कूली छात्रा