बरमसिया में बैठक संपन्न, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में बड़ी भागीदारी का निर्णय
बोकारो:- चन्दनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित नेताजी सुभाष चौक बरमसिया में बरमसिया लोकल कमिटी की मीटिंग हाबूलाल महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें छोटा नागपुर में ऐतिहासिक ब्रिटिश विरोधी किसान विद्रोह ‘उलगुलान ‘के महानायक बिरसा मुंडा की 150वी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय अखिल भारतीय समारोह को सफल बनाने हेतु निर्णय लिया गया कि हमारे बरमसिया लोकल कमिटी से काफी संख्या में उक्त समारोह में भाग लेंगे, इस अवसर पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के झारखंड राज्य सचिव कुमुद महतो के अलावा हरिपद महतो, झरीलाल महतो, हाराधन महतो, मुस्लिम अंसारी, नूनीबाला उरांव व अबुल हासन अंसारी उपस्थित थे।

