ब्रिटेन के फैसले पर इजरायल का विरोध: हमास को अल्टीमेटम

इजरायल-हमास में हर गुजरते दिन के साथ युद्ध और भीषण होता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी युद्ध पर विराम नहीं लग सका है. हमास के साथ जारी युद्ध में अब इजरायल को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ब्रिटिश सरकार ने इजरायल के तीस हथियार लाइसेंस को निलंबित कर दिया है.
ब्रिटिश सरकार के हथियार लाइसेंस निलंबित करने के फैसले की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी निंदा की है. इस संबंध में बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्होने इजरायल के दृढ़ संकल्प का भी जिक्र किया.