ब्रिटेन चुनाव में ‘भारतीयों’ का दिखा बोलबाला, 28 उम्मीदवार जीते

ब्रिटेन में हुए चुनाव में भारतीय मूल के रिकॉर्ड 28 लोग सांसद के तौर पर चुने गए हैं. ब्रिटेन चुनाव के नतीजे शुक्रवार (5 जुलाई) को आए, जिसमें ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेबर पार्टी को इस चुनाव में जीत मिली है और उसने 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं. स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे.
ब्रिटेन में जिन 28 भारतीय मूल के सांसदों को जीत मिली है, उसमें से रिकॉर्ड 12 सदस्य सिख समुदाय से आते हैं. इसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं, जो हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई हैं. जीतने वाले सभी सिख सांसद लेबर पार्टी के हैं. इनमें से 9 ऐसे सांसद हैं, जो पहली बार चुने गए हैं, जबकि दो ऐसे भी सांसद हैं, जिन्हें तीसरी बार जनता ने मौका दिया है. इसी तरह से एक सिख सांसद को दूसरी बार हाउस ऑफ कॉमन्स जाने का मौका मिला है.