ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में 88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में 88वी त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई
बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित शांति बिहार में शुक्रवार को प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की ओर से परमपिता परमात्मा शिव की 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गयी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बालूमाथ थाना एसआई अजय कुमार सिंह व प्रखंड कार्यालय प्रधान सहायक राजीव रंजन,सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी किरण दीदी,बी.के मनोरमा ने संयुक्त रूप से शिव ध्वज फहराकर किया।मोके पर बोलते हुए किरण दीदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिव बाबा का ज्ञान सभी लोगो तक पहुंचाना है ।जिससे पूरे विश्व मे शांति हो सके ।लोग अंधकार से प्रकाश की ओर जाये लोगों में अज्ञानता के कारण उनके जीवन मे कई समस्याएं आ रही है ।लोगों को शिव बाबा के बारे में जानना होगा एवं शिव के बताए मार्ग में चलने से मन का विकार खत्म होता है ।साथ ही इसका अनुसरण करने से मन को शांति मिलती है । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने शिव जयंती के अवसर पर संकल्प लिया कि अपने-अपने मन के विकारों को त्याग कर अपने आप मे परिवर्तन करेंगे। वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ने शिव बाबा के प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ता देकर समानित किया । इस मौके पर मनोरमा दीदी,अंजू कुमारी, मनी देवी, पुष्पा अग्रवाल,शोभा देवी, इंदु देवी, मीना देवी, सीमा देवी, अनुराधा देवी, नीतू देवी, गौरा देवी, प्रियंका देवी समेत दर्जनो दीदी बहने उपस्थित रही ।