बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन घायल दो रेफर.

बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार तीन घायल दो रेफर.
लातेहार जिले की बालूमाथ थाना अंतर्गत बालूमाथ डीही मुरुप रोड में ओलेपाठ के समीप बोलेरो की चपेट में आने से बाइक मे सवार तीन लोग देवन्ति देवी 52 वर्ष बंसी राम बारा.अमन घासी 20 वर्ष पिता सुखदेव घांसी केरी .कोशिला देवी 30 वर्ष पति राजदेव उराव केरी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलो को ग्रामीणों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाए जहां डॉक्टर अलीशा मैडम के द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बाइक सवार तीनों लोग लातेहार दुरुवा जा रहे थे तभी बीपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने अपनी चपेट में ले लिया इससे गिरकर गंभीर रूप से लोग घायल हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल अमन घांसी, देवन्ति देवी को बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.