बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने पिंड्राजोरा में 500 एमटी गोदाम व मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास किया
बोकारो। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेकित सहकारी विकास परियोजना आईसी डिपी कोषांग के सौजन्य से 500 एमटी क्षमता के गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने रविवार को पिंड्राजोरा में नारियल फोड़कर किया। इस गोदाम का निर्माण हो जाने से पिंड्रा जोरा पैक्स लिमिटेड की और से यहां किसानों को सरकारी दर पर खाद्य,बीज,धान क्रय विक्रय के अलावे अन्य कृषि कार्य में आने वाले अन्य उपकरण मिलेंगे। विधायक श्रीमती सिंह ने कहा की पिंड्राजोरा क्षेत्र कृषि बाहुल क्षेत्र है। इस गोदाम से किसानों को रवि व खरीफ के बीज उचित मुल्यों पर दिया जाएगा। सरकार के सहकरिता विभाग कृषि को मजबुत करने के लिए ये कदम उठा रही हैं। साथ ही विधायक ने संवेदक को कहा की गोदाम का निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर ध्यान दें। शिकायत नहीं हो ऐसा कार्य करें। मौके पर पवन झा मुखिया कृष्ण पद महतो गुलाम अंसारी पंसस किशोर कुमार पैक्स अध्यक्ष उमेश चंद्र महतो पैक्स प्रबंधक गोपन कुमार महतो, जयदेव दुबे,योगेश्वर महतो उपमुखिया राजकुमार गोप, पशुपति नाथ महतो, असारी महतो,पूर्व मुखिया गौरा चांद महतो आदि शामिल थे।

