बोकारो:- स्वतंत्रता सेनानी सह चास चंदनकियारी के भूतपूर्व विधायक हरदयाल शर्मा की जन्म जयंती के अवसर पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि हरदयाल बाबू स्वतंत्रता सेनानी थे साथ ही साथ् गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित थे।
मानभूम क्षेत्र के चास चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पहले विधायक बनने का गौरव मिला।

उन्होने काशीपुर महाराजा को भी चुनौती दी थी।उन्होंने चुनाव जीत कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की शक्ति को दिखाया था।
सामाजिक परिवर्तन और समानता लाने के लिए उनके प्रयास से किया गया कार्यो को इस क्षेत्र की जनता कभी भुला नही पायेगी। शैक्षणिक विकास के लिए 1952 में इन्होने जनसहयोग से कार्तिक चंद्र उच्च विद्यालय की स्थापना की थी।
बिहार बंगाल बिभाजन के समय तेलमोचो पुल से चास रोड तक मानव श्रृंखला बनाकर स्थानीय खोरठा,बंगला भाषा,में झुमौर,लोकगीत के माध्यम परिसीमन टीम को चास चंदनकियारी को बिहार में रखने के लिए बाध्य किया था जो आज वर्तमान में झारखंड प्रदेश का हिस्सा बना।
