बलूचिस्तान पर पलटवार की तैयारी में पाकिस्तान, सरकार ने बनाया कड़ा प्लान।

पाकिस्तान की सेना का बलूचिस्तान पर कोई असर नहीं दिख रहा है. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से आए दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स ने पाकिस्तान सरकार को घुटनों पर ला दिया है. बलूचिस्तान के सामने पाकिस्तान सेना पिटती नजर आ रही है, लेकिन शाहबाज शरीफ ने इसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है उन्होंने सेना प्रमुख और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसमें कुछ दिनों बाद बलूचिस्तान में कहर बरसेगा. क्योंकि दोनों ही तरफ के लड़ाके फाइट के लिए तैयार है.