बलूचिस्तान में संघर्ष तेज: 6 घंटे में 102 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, बलूच लड़ाकों ने चेक पोस्ट बनाए

बलूचिस्तान पर अब पाकिस्तानी सेना की पकड़ कमजोर होती जा रही है, लगभग पूरे सूबे पर बलूच लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है. बलूचिस्तान में सेना और बलूच लड़ाकों के बीच जंग जैसे हालात हैं, इसमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी ( BLA) ने दावा किया है कि उसने ‘ऑपरेशन हेरोफ’ शुरू किया है. बलूच आर्मी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑपरेशन के शुरू होने के छह घंटे के भीतर 102 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में बलूच आर्मी का मजीद ब्रिगेड भी शामिल है, जिसमें आत्मघाती हमलावर हैं.
ऑपरेशन हेरोफ में सेना के बेला कैंप पर कब्जा करना और सैन्य काफिलों पर घात लगाकर हमला करना शामिल है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान 21 आतंकवादियों को मार गिराया है. जीयंद बलूच ने एक बयान में बताया कि बेला में मिलिट्री बेस पर किए गए हमले में 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. बयान में कहा गया है कि बीएलए के फिदायीन यूनिट ने मिलिट्री बेस के एक बड़े हिस्से पर पिछले छह घंटों से कब्जा जमाया हुआ है.