बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार और बलूच आमने-सामने, ग्वादर बना युद्ध का मैदान

बलूचिस्तान के लोगों के साथ चीन और पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ अब बलूच एकजुट हो रहे हैं. वैसे तो बलूचिस्तान का पाकिस्तान का एक प्रांत है, लेकिन यहां के लोग पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ हैं, इनका आरोप है कि पाकिस्तान और चीन बलूचिस्तान के संसाधनों को लूट रहे हैं. अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ बलूच यकजेहती कमेटी ने ग्वादर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन का एलान किया है.
बलूच यकजेहती कमेटी (BYC) की सेंट्रल आयोजक डॉ महरंग बलूच ने मांगें पूरी नहीं होने पर ग्वादर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है. रविवार को ‘बलूच नेशनल गैदरिंग’ का आयोजन किया गया, इस दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद हजारों बलूच इकट्ठा हुए. अपने संबोधन के दौरान मंहरंग बलूच ने बलूचों पर किए जा रहे अत्याचार पर पूरी दुनिया से ध्यान देने की अपील की.