बलिया जिले में एक दुल्हन ने बारात आने के बाद शादी से क्यों इनकार कर दिया

बलिया जिले में एक दुल्हन ने बारात आने के बाद शादी से क्यों इनकार कर दिया
यूपी। बलिया जिले में एक दुल्हन ने शादी से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि शादी के दौरान दुल्हन कम गहने देखकर नाराज हो गई. उसने ऐन मौके पर शादी करने से इनकार कर दिया. आखिर में दूल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, रविवार शाम को बारात आई थी. दुल्हन के दरवाजे बैंड बाजा बजा, जमकर आतिशबाजी हुई. नाच, गाने के बाद बारातियों को नाश्ता कराया गया. इतना ही नहीं रिवॉल्विंग स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहना दी थी. लेकिन फेरे लेने से पहले मंडप में दूल्हे पक्ष के चढ़ावे को देखकर दुल्हन भड़क उठी. कथित तौर पर दुल्हन के लिए तय गहने और अन्य सामान दूल्हे पक्ष द्वारा नहीं लाया गया था. जिसपर बात इतनी बढ़ी कि दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. बहुत समझाने पर भी नहीं मानी. आखिर में मजबूरन बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा