ब्लैकमेलिंग से परेशान नाबालिग लड़के ने दी जान, तस्वीर की गई एडिट, आरोपियों पर कसा शिकंजा

ब्लैकमेलिंग से परेशान नाबालिग लड़के ने दी जान, तस्वीर की गई एडिट, आरोपियों पर कसा शिकंजा
राजस्थान के धौलपुर में एक नाबालिग लड़के ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को उसके पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक लड़के पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहा कि कुछ लोगों ने बेटे की फोटो एक लड़की की तस्वीर के साथ एडिट कर ब्लैकमेलिंग की. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला धौलपुर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले पुलिसकर्मी रामनाथ मीणा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनका 15 वर्षीय बेटा शुभम दसवीं में पढ़ रहा था. तब से वह लोग शुभम को ब्लैकमेल कर रहे थे. आरोपियों ने बेटे से करीब 70 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. 13 मार्च को शुभम घर पर अकेला था. आरोपी 37 हजार रुपये की नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए. जब घर लौटे तो शुभम ने जानकारी दी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई. इस घटना से आहत शुभम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में एसएचओ प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया है. बच्चे के साथ ब्लैकमेलिंग को लेकर जांच की जा रही है.पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है- मेरे से बात बताई नहीं जा रही कि मेरे साथ स्कैम हुआ है. मेरे से अब और नहीं देखा जा रहा. और भी बात थी, लेकिन उन बातों को शॉर्ट में ही समझा देता हूं. शुरू में 6 अगस्त 2022 में जब निकला था, उस दिन मेरे को ब्लैकमेल किया था. उसके बाद बस अब हिम्मत नहीं है कहने की और मेरा वक्त भी खत्म हो गया है. सोनू भैया और मोनू भैया और पापा से और मम्मी से बहुत प्यार करता हूं.