ब्लॉक परिसर में बना अस्पताल तो अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे दवा दुकानदार

ब्लॉक परिसर में बना अस्पताल तो अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे दवा दुकानदार
बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य को बालूमाथ ब्लॉक परिसर में बनाये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । दवा व्यवसायी संघ ने लातेहार विधायक बैजनाथ राम को पत्र लिखकर कहा है कि बालूमाथ में बनने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगर पुराने स्थान पर नहीं बनाया जाता है ।तो वे लोग इसका विरोध करेंगे और अनिश्चितकालीन दवा दुकान बंद कर देंगे । इस संबंध में ड्रग ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता ने बताया कि आगामी रविवार को ब्लॉक परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास विधायक बैजनाथ राम के द्वारा किया जाना है ।जिसका हम सभी लोग विरोध करते हैं । बालूमाथ थाना चौक के सामने बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लगभग 1 एकड़ 75 डिसमिल जमीन होने के बावजूद भी ब्लॉक परिसर में कई अच्छे बिल्डिंग को तोड़कर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।इधर ग्रामीणों ने कहा कि ब्लॉक परिसर में आधा दर्जन से अधिक अच्छे भवन को तोड़कर अस्पताल बनाए जाने की योजना है ।जबकि पुराने जगह पर अधनिर्मित अस्पताल के जर्जर हो चुके भवन को तोड़कर अस्पताल क्यों नहीं बनाया जा सकता । इससे पूर्व ड्रग ऑनर एशोसिएशन लातेहार ने सिविल सर्जन और लातेहार उपायुक्त को भी आवेदन सौप कर पुराने जगह पर अस्पताल बनाने का मांग कर चुका है ।वही बालूमाथ के कई ग्रामीणों ने लातेहार विधायक बैजनाथ राम से मांग करते हुए कहा कि पुराने स्थान पर ही बालूमाथ अस्पताल का निर्माण कराया जाए अगर ऐसा नही होता है ।तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे ।