बकरीद पर्व को लेकर तरहसी पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च
बकरीद पर्व को लेकर तरहसी पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च।
पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के कई जगहों पर तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में बकरीद पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई उन्होंने सभी समुदाय के लोगों से विशेष कर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील किया है कि शांति एवं सद्भाव में अपने पर्व को संपन्न करें साथ ही साथ उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले लोगों को भी अपील किया है कि भड़काऊ पोस्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर तथा फेसबुक पर नहीं करें ऐसा करने पर उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है मौके पर तरहसी थाना के कई एस आई तथा एएस आई मौजूद थे यह फ्लैग मार्च तरहसी थाना क्षेत्र के सुगी चौक, काजी पकरी तरहसी के मंगल पांडे चौक, बेदानी मोड चौक सहित कई जगह पर पुलिस ने ब्लैक मार्च के माध्यम से सतर्क कर दिया है कि शांति एवं सद्भाव के साथ बकरीद पर्व को संपन्न होने दें एवं आपस में सहूलियत बनाए रखें।
