बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लिया शपथ: मातृभूमि, धर्म ध्वजा और बहन–माता की सुरक्षा का संकल्प
आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का धर्म सभा की बैठक ताराटांड़ बाबा केनारी धाम में हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सैकड़ो कार्यकर्ता शपथ लिए हैं कि मैं मातृभूमि धर्म ध्वजा माता बहन सुरक्षा सेवा करूंगा जिसमें हजारीबाग विभाग मंत्री श्री अनूप यादव, जिला मंत्री श्री भरत साहु,जिला शह मंत्री शिवपुजन कुमार, बजरंग दल संयोजक रविंद्र स्वर्णकार,जिला सेवा सुरक्षा प्रमुख शंकर मडल,बैठक की अध्यक्षता नागेश्वर विश्वकर्मा, जी मौके पर उपस्थित धर्म प्रसार प्रखंड प्रमुख प्रकाश सिंह प्रशासनिक संपर्क प्रमुख रामचंद्र विश्वकर्मा पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंह जी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मंडल जी उपाध्यक्ष कृष्णानंद विश्वकर्मा जी बजरंग दल संयोजक पंचायत तेज प्रताप सिंह और सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए विशाल हिंदू सभा सम्मेलन संपन्न हुई अंत में विभाग मंत्री सभी कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में गांव मोहल्ला में सभी को संपर्क साधने के लिए कहा और छोटी-छोटी समिति निर्माण की बात कही।

