बिट्टू के कार्यो में दिखता हैं कॉंग्रेस के नीति सिद्धांत अजय साहू
बिट्टू के कार्यो में दिखता हैं कॉंग्रेस के नीति सिद्धांत अजय साहू
कांग्रेस पार्टी के विचारधारा मुख्य रूप से उदारवाद,सामाजिक उदारवाद, सामाजिक लोकतंत्र ,आर्थिक उदारवाद और धर्मनिरपेक्षता पर आधारित है।यह सारे नीति और सिद्धांत पलामू कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के कार्य प्रणाली में दिखता है।समाज के विभिन्न वर्ग जैसे कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वरिष्ठ नागरिक विकलांग व्यक्ति महिला समुदाय और अन्य वर्गों को समान अवसर और भागीदारी प्रदान करना उनके उद्देश्य और आवाज में शामिल है।समाज के पिछड़े वर्ग को आगे लाने के लिए इन्होंने संगठन के माध्यम से कई कदम को उठाएं अपने संगठन में मुख्य पदों पर रखकर एक अवसर देने का काम किया।श्री पाठक ने राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का काम किया।जब पूरा विश्व पर कोरोना जैसे महामारी का दौर चल रहा था, सारे लोग अपने घरों में कैद हो गए थे मंदिर मस्जिद धर्मशाला सारे बंद हो गए थे, तब वैसे समय में इन्होंने बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए यहां रहने वाले गरीबों जिनके पास एक टाइम से दूसरे टाइम का खाने का व्यवस्था नहीं था और सरा दुकान बाजार बंद था उन लोगों के बीच खाने की सामानों का व्यवस्था कर मानवता के नाते एक मिसाल कायम किया।
जहां एक और झारखंड में पिछड़ी का आरक्षण 27 प्रतिशत से 14% कर दिया गया।इसके लिए लगातार जिसकी जितनी भागीदारी उसने उसके हिस्सेदारी कांग्रेस पार्टी सोच के दिशा में इन्होंने लगातार मांग करते रहें जिसका असर रहा की महागठबंधन के सरकार ने इसे पास कर 27% करने का काम किया।लगातार सभी वर्गों को लेकर चलने के कारण ही विधानसभा के चुनाव में भी ओबीसी को विधानसभा में टिकट दिलवाने का काम किया।
आने वाले समय में ईनके राजनीतिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलना निश्चित है क्योंकि इनका राजनीतिक पारी की जो शुरुआत एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और अब मुख्य कांग्रेस में जिला अध्यक्ष के रूप में लगातार कार्य कर रहे हैं। इस कार्य के बाद सभी वर्गों के साथ-साथ पिछड़ा ,आदिवासी, दलित वर्गों में एक अलग पहचान विगत के वर्षों में बनने का कार्य हुआ है।अब यह वर्ग भी यह महसूस करने लगा है कि बिट्टू पाठक ब्राह्मण जाति से होकर भी हम सभी जातियों का लगातार हक और अधिकार का बात सभी मंचों पर रखने का काम किए हैं। इनके अंदर धर्म जाति का भेदभाव नहीं है। यह सभी धर्म सभी जातियों को समान रूप से लेकर आगे बढ़ने का जज्बा इनके अंदर है।अभी तक के राजनीतिक सफर के कार्यों का मूल्यांकन अगर किया जाए तो यह एक दूरदर्शी और दूरगामी परिणाम देने वाले समाज के सच्चे हितैषी अपने बीच के साथियों को समान अवसर देने के लिए लगातार प्रयास रत हैं ।और उनके निर्देशन में पार्टी जिले में लगातार अपना खोया हुआ जनाधिकार पाने के लिए सभी गांव कस्बा पंचायत तक नीति और सिद्धांत नए वर्गों में पहुंचने का काम हो रहा है
